कोलंबिया में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत…

कोलंबिया में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत…

बोगोटा, 20 मार्च । दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक सैन्य हेलिकॉप्टर चोको विभाग की राजधानी क्विब्डो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण चार सैनिकों की मौत हो गई। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने रविवार को यह जानकारी दी। श्री पेट्रो ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, “क्विब्डो में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।” उन्होंने कहा कि जब हादसा हुआ तब हेलिकॉप्टर रसद की आपूर्ति कर रहा था। वहीं, चोको विभाग की गवर्नर फरलिन पेरिया ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…