पश्चिम चंपारण में ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो महिलाओं की मौत, युवक घायल…
बगहा, 20 मार्च । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी लौरिया थाना के विशनपुरवा गांव में अपनी मौसी के यहां शादी में शरीक होकर मोटरसाइकिल पर दो महिलाओं और एक वर्ष की बच्ची को बैठा कर अपने ससुराल नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव जा रहा था। इसी दौरान चखनी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों महिलाओं की मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…