गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी, ‘गैलेक्सी’ पर पुलिस का पहरा…
मुंबई, 20 मार्च । सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है। रातभर मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर गश्त लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सलमान खान को मिली धमकी, क्या लिखा ई-मेल में?
18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को रोहित गर्ग के नाम से एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। इस ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…।’
सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
ई-मेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता और सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चाहिए माफी मांगे सलमान-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एक्टर सलमान खान को धमकी दी है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने 1998 के काले हिरण मामले में सलमान से माफी मांगने को कहा है। वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि वह काले हिरण मामले में बचपन से सलमान खान से नाराज है इसलिए सलमान उनके समुदाय से माफी मांगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…