भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप चरण एक में पांच स्वर्ण पदक जीते…
नई दिल्ली, 20 मार्च । भारत के जूनियर तीरंदाजों ने चीनी ताइपे के तायोयुआन में एशिया कप चरण एक विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में पांच स्वर्ण सहित कुल 10 पदक अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में 13 देशों के 156 तीरंदाजों के बीच भारतीय दल ने चार रजत और एक कांस्य पदक भी अपनी झोली में डाले।
टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को प्रगति, ऐश्वर्या शर्मा और परनीत कौर की कंपाउंड महिला टीम ने कजाखस्तान को 227-215 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रगति ने व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में परनीत कौर को टाई ब्रेकर में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। पवन, पार्थ और रामपाल की जूनियर पुरुष रिकर्व टीम ने सऊदी अरब को 5-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे, कजाखस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलीपींस और सऊदी अरब सहित अन्य देशों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…