उत्तर मध्य रेलवे सुनिश्चित करे कि ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का पालन कड़ाई से हो : रेलवे बोर्ड…

उत्तर मध्य रेलवे सुनिश्चित करे कि ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का पालन कड़ाई से हो : रेलवे बोर्ड…

नई दिल्ली, 17 मार्च । रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो।

एनसीआर का ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन करने का हमेशा से ही उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। हालांकि बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन उस तरह नहीं हो पाया जैसा कि होना चाहिए। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि एनसीआर को कुछ सुधारात्मक उपाय करने चाहिए ताकि ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…