छत्रपति संभाजीनगर नाम के समर्थन में हिंदू जन गर्जना रैली…

छत्रपति संभाजीनगर, 16 मार्च । महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम परिवर्तित कर छत्रपति संभाजीनगर नाम रखे जाने के मुद्दे पर गरमायी राजनीति के बीच इसके समर्थन में 19 मार्च को जिले में हिंदू जन गर्जना रैली निकाली जायेगी।
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय अप्पा बारगजे ने बताया कि पूरे हिंदू समुदाय की ओर से रविवार सुबह शहर के क्रांति चौक से हिंदू जन गर्जना रैली निकाली जायेगी। रैली में जिले भर से लोग शामिल होंगे।
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि नाम बदलने के खिलाफ और समर्थन में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न दलों और संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…