बाबा गुरिंदर सिंह के सत्संग में भाग लेंगे केशव…
सहारनपुर,। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 16 मार्च को यहां बाबा गुरिंदर सिंह के सत्संग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्री मौर्य राधा स्वामी सत्संग केन्द्र (पिलखनी) सहारनपुर में बाबा गुरिंदर सिह जी के सत्संग में भाग लेगे। सत्संग के बाद उपमुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इस बीच सहारनपुर में राधास्वामी अनुयायियों के आने का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन और नगर निगम ने भी सत्संग मे आने वाले श्रृद्धालुओ के लिए पुख्ता इंतजाम किये है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…