ब्रिटेन में हजारों चिकित्सकों की तीन दिन की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था…
लंदन, 14 मार्च । ब्रिटेन में हजारों कनिष्ठ चिकित्सकों के वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर तीन दिन हड़ताल पर जाने से देश की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में 45 प्रतिशत कनिष्ठ चिकित्सक हैं। हड़ताल के पहले दिन कनिष्ठ चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण वरिष्ठ चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन, गहन चिकित्सा एवं मातृत्व सेवाओं में अतिरिक्त काम करना पड़ा।
चिकित्सकों के श्रमिक संघ ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि 2008 के बाद से कनिष्ठ चिकित्सकों के वेतन में वास्तविक रूप से 26 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि काम का बोझ बढ़ा है। इसके अलावा मरीजों की प्रतीक्षा सूची रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। संघ ने कहा कि कम वेतन और अधिक खर्च के कारण डॉक्टर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से कतरा रहे हैं। संघ ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सक को एक घंटे के लिए 14.09 पाउंड (1,399 रुपए) मिलते हैं।
नर्सों और पराचिकित्सा सेवा कर्मियों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी हालिया महीनों में बेहतर वेतन एवं शर्तों की मांग को लेकर हड़तालें की हैं। एनएचएस के चिकित्सा निदेशक स्टीफन पॉविस ने कहा कि इस सप्ताह 72 घंटे की हड़ताल का सबसे गंभीर प्रभाव होने की संभावना है और इससे बड़े पैमाने स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…