महाराष्ट्र: ठाणे जिले में आवासीय इमारत में आग लगने से बिजली के 22 मीटर खाक…
ठाणे, 14 मार्च । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कालवा के पास एक इमारत के मीटर कक्ष में आग लगने से बिजली के 22 मीटर जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाणे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि आग सोमवार देर रात करीब एक बजे विटवा में चार मंजिला इमारत के मीटर कक्ष में लगी। उन्होंने बताया कि निजी बिजली वितरक और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लगा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…