विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
गाजियाबाद,। नगर कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाब लाइन में रहने वाली 26 वर्षीय अनीता की शादी करीब सात साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ही नसरतपुरा लाल जी का अहाता निवासी सागर के साथ हुई थी। अनीता के दो बच्चे हैं। जिसमें चार साल की बेटी प्राची और तीन महीने का बेटा है। अनीता के ससुराल वाले अनीता को शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुरालियों का कहना है कि अनीता को पीलिया हो गया था। जिसका पहले नंदग्राम के मरियम अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद वह अनीता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
उधर, अनीता की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके वाले अस्पताल पहुंचे और ससुरालियों पर अनीता को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। अनीता की मां फूलवती का कहना है कि अनीता को परेशान किया जा रहा था। इसी के चलते उसकी जहर देकर हत्या कर दी गई। एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…