कंपनीकर्मी को शराब पीने से रोकने पर चाकू मारा…
नोएडा,। फेज-1 कोतवाली क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर नशे में धुत तीन युवकों ने कंपनी से लौट रहे युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार रात 11:15 बजे के करीब सेक्टर-9 निवासी रवि कंपनी से काम समाप्त करने के बाद घर पैदल लौट रहा था। सेक्टर-10 स्थित बिजलीघर के पास तीन युवक सड़क के किनारे ही शराब पी रहे थे। तीनों ने जब रवि को देखकर टिप्पणी की तो पीड़ित ने युवकों से सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की बात कही। इसी बात पर तीनों गुस्सा होकर आरोपी पर टूट पड़े और रवि पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इस मामले को लेकर कई संदिग्धों से भी पूछताछ हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…