युवक पर लोहे की रॉड से हमला…

युवक पर लोहे की रॉड से हमला…

नोएडा। सेक्टर-63 की कपंनी में काम करने वाले कर्मचारी पर उसी कंपनी के दो कर्मचारी भाइयों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता का सेक्टर-62 के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मेरठ निवासी राकेश सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा ऐश्वर्या सक्सेना सेक्टर-63 एच ब्लॉक की एक कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की सुबह कंपनी जाते वक्त उसी के साथ काम करने वाले दो भाई अमन और आकाश ने रंजिशन उस पर हमला कर दिया। युवक के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया और लात घूसों से मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। झगड़े की जानकारी कंपनी मैनेजर ने फोन कर दी थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी से उन्हें जानमाल का खतरा है। पुलिस ने राकेश सक्सेना की तहरीर पर दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…