उप्र : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत…

उप्र : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत…

सोनभद्र, 10 मार्च । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में रिहंद बांध के पास बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पिपरी निवासी सुमित कुमार (19), आयुष सिंह राठौर (20) और नीरज गुप्ता (19) रिहंद बांध के पास स्थित वनदेवी मंदिर गए थे।

पांडेय के मुताबिक, वापसी में कोई साधन न मिलने पर तीनों युवक एक पिकअप वैन रोककर उसके पीछे लटक गए।

उन्होंने बताया कि पिकअप वैन कुछ दूर ही चली थी कि अचानक खराबी आने की वजह से अनियंत्रित हो गई, जिससे तीनों युवक झटका खाकर सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए।

पांडेय के अनुसार, हादसे में सुमित और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…