ग्लोबल मार्केट में तेजी से एशियाई बाजार में उछाल…

ग्लोबल मार्केट में तेजी से एशियाई बाजार में उछाल…

नई दिल्ली, 03 मार्च। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में तुलनात्मक तौर पर कम बढ़ोतरी किए जाने का संकेत मिलने के बाद ग्लोबल मार्केट का मूड सुधरा हुआ नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के साथ ही यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुए। डाओ जोंस 341.73 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,003.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,981.35 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 83.50 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 11,462.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही अटलांटा के फेड प्रेसिडेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइट्स की बढ़ोतरी कर सकता है। इस बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों के बढ़ने की प्रक्रिया इस साल गर्मियों तक संभव है। अटलांटा के फेड प्रेसिडेंट के इस बयान के बाद से ही वॉल स्ट्रीट के कारोबार में उत्साह का रुख बन गया था, जिसका असर तीनों अमेरिकी सूचकांकों की तेजी के रूप में सामने आया।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,944.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,284.22 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,327.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी पड़ता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में एशियाई बाजारों में सेट कंपोजिट इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 176.50 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,531.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 420.69 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 27,919.56 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,247.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 145.70 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,575.16 अंक के स्तर पर है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,661.57 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,431.08 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,316.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,607.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.57 प्रतिशत टूट कर 6,818.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…