लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
पंकज के शतक से जूनियर एकादश की शानदार जीत…
मैत्री क्रिकेट मैच में प्राथमिक एकादश को 40 रनों से दी शिकस्त…
जरवल, (बहराइच) गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन जरवल के पारापरसरामपुर खेल मैदान में जरवल ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको के बीच सौहार्दपूर्ण मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गुनगुनी धूप में ट्वेंटी-ट्वेंटी की तर्ज पर खेले गए इस मैच में जूनियर एकादश की ओर से अभिषेक प्रताप की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरो में पंकज के शानदार शतक और अभिषेक की कप्तानी पारी 41 रनों की मदद से 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में 201 रनों का लक्ष्य लेकर पीछा करने उतरी प्राथमिक एकादश की टीम जूनियर एकादश के गेंदबाज ज्योति कुमार की धारदार गेंदबाजी के दबाव में रही, जिसके कारण उनके विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे। टीम की तरफ से सिद्धनाथ ने 35 और शैलेन्द्र सिंह 23 रन किये, लेकिन पूरी टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 160 रन ही बना सकी। इस तरह जूनियर एकादश ने 40 रनों से मैच अपनी झोली में कर लिया। खेल की समाप्ति के बाद शतकवीर पंकज को मैन ऑफ द मैच के रूप में पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक दारा सिंह, मो० अब्दुल्ला, अलीम अहमद, रवि शंकर मिश्रा, खलिकुज्ज्मा, निरंकार बाबा, अभिषेक श्रीवास्तव, उमाकांत, अमित बैसला, गौरव मिश्रा, विनय सिंह, विनोद, विनय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट