मलान के शतक से इंग्लैंड ने बांग्लादेश से पहला वनडे जीता…

मीरपुर, 02 मार्च। डाविड मलान के शतक की मदद से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से नजमुल हसन शंटो ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए धीमी पिच पर लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था लेकिन मलान के आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गयी नाबाद 114 रन की पारी की मदद से उसने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरा मैच मीरपुर में ही शुक्रवार को खेला जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…