हमें हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया: आप नेता…

हमें हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया: आप नेता…

नई दिल्ली, 27 फरवरी । आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रविवार को दावा किया कि उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।

बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि उसने इलाके में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है।

दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहरौलिया, आदिल खान के साथ कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है।’’

पुलिस ने बताया कि इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बात की आशंका थी कि ‘आप’ के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में सीजीओ परिसर में एकत्र होंगे। इसी परिसर में सीबीआई का मुख्यालय स्थित है।

उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

बयान के अनुसार, सीजीओ परिसर के पास लोधी रोड चौकी पर ‘आप’ के कुछ नेता और समर्थक अवरोधक पार करने और सीबीआई कार्यालय के निकट प्रदर्शन करने के इरादे से एकत्र हुए।

इसमें कहा गया, ‘‘लेकिन उन्हें रोक दिया गया और अवरोधक पार करने की अनुमति नहीं दी गई। वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे अपराह्न करीब 12 बजकर 25 मिनट पर यातायात बाधित हो गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण उनसे वहां से हटने का अनुरोध किया गया, लेकिन वे बैठे रहे और उन्होंने नारेबाजी की।’’

पुलिस ने बताया कि 42 पुरुषों समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गए लोगों में सांसद संजय सिंह, त्रिलोक पुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया, संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली से विधायक कुलदीप सिंह, रोहताश नगर से पूर्व विधायक सरिता सिंह और मंत्री गोपाल राय शामिल हैं।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि पुलिस उन्हें उनकी कार में ले जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…