फलस्तीनी बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत के बाद इजराइलियों का हिंसक प्रदर्शन…

फलस्तीनी बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत के बाद इजराइलियों का हिंसक प्रदर्शन…

यरुशलम, 27 फरवरी। फलस्तीनी बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत के बाद उत्तरी वेस्ट बैंक में रविवार रात को इजराइली बस्ती के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया और कई कारों एवं घरों में आग लगा दी।

फलस्तीन के चिकित्सकों ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। यह बीते कई दशकों में इजराइली बस्ती के लोगों द्वारा किया गया सबसे हिंसक प्रदर्शन माना जा रहा है।

भीषण गोलीबारी और फिर देर रात के हंगामे के बाद जॉर्डन की उस घोषणा को लेकर संदेह होने लगा है कि इजराइल और फलस्तीनी अधिकारियों ने एक साल की हिंसा के बाद शांति बहाली का संकल्प लिया है।

फलस्तीनी मीडिया ने कहा कि इजराइली बस्ती के लोगों ने 30 मकानों और कार को आग के हवाले कर गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में हवारा शहर में आग की लपटें उठती दिख रही हैं और आसमान में धुएं का गुबार छाया नजर आ रहा है। हवारा में ही दिन के दौरान भीषण गोलीबारी की घटना हुई थी।

फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने घटना की निंदा की और इसे ‘‘बस्ती के लोगों द्वारा विरोधी ताकतों की शह पर किया गया आतंकवादी कृत्य करार दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हम इजराइल की सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हैं।’’

यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा कि वह हवारा में ‘‘आज हुई हिंसा’’ से चिंतित है और ‘‘इस अंतहीन हिंसा के चक्र को खत्म करने के लिए सभी पक्षों के अधिकारियों को निश्चित रूप से दखल देना चाहिए।’’

इजराइल के लिए ब्रिटेन के राजदूत नील विगन ने कहा, ‘‘इजराइल को बस्ती वासियों की हिंसा से निपटना चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में खड़ा करना चाहिए।’’

वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लोगों से शांत रहने और हिंसा नहीं करने का अनुरोध किया।

नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे गुस्से में आकर कानून को अपने हाथ में नहीं लें।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…