तंबाकू का अंजाम मौत का पैगाम…ज्योति बाबा…

तंबाकू का अंजाम मौत का पैगाम…ज्योति बाबा…

तंबाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा…ज्योति बाबा…

तंबाकू को निमंत्रण मौत का आमंत्रण… ज्योति बाबा…

जिसे सिगरेट से हो जाए प्यार,उसकी शादी हो जाए बेकार.. ज्योति बाबा…

स्वास्थ्य का रखें ध्यान तुरंत बंद करें धूम्रपान…ज्योति बाबा…

कानपुर । आजकल ज्यादातर युवा वर्ग दिखावे में हुक्का, चिलम,जर्दा,सिगरेट आदि के द्वारा तंबाकू का बड़ी मात्रा में सेवन कर रहे हैं जिससे उनका शरीर खराब हो रहा है तंबाकू में पाया जाने वाला सबसे खतरनाक ड्रग्स निकोटिन मनुष्य के दिल और दिमाग में भी गहरा असर डालती है इससे धीरे-धीरे मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति प्रभावित होने के साथ भूख भी नहीं लगती है जिसके चलते व्यक्ति का शरीर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है, उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से सेंट्रल स्टेशन कानपुर को स्मोक फ्री बनाने हेतु अवेयरनेस अगेंस्ट स्मोकिंग कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,श्री श्री ज्योति बाबा ने कहा कि जो व्यक्ति तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते हैं उनके साथ वालों को भी पैसिव स्मोकिंग के चलते गंभीर रूप से परिणाम भुगतने पड़ते हैं परिवार के मुखिया द्वारा धूम्रपान के कारण उनके बच्चों को गंभीर रोगों का शिकार बनना पड़ता है स्टेशन पर यात्रियों को तंबाकू छोड़ने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ भीख मांगने वाले बच्चों को भी नशा न करने का संकल्प कराया गया,ज्योति बाबा ने कहा कि दारू से दरियादिली और तंबाकू से शान, इनसे दोस्त तुम दूर रहो,नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।
राष्ट्रीय संयोजक योग ज्योति इंडिया उपेंद्र मिश्रा व राष्ट्रीय भागवत आचार्य सुमित शास्त्री ने कहा कि अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन करने की बुरी आदत है तो आप आज और अभी छोड़ने की कोशिश में लग जाएं क्या पता लोग सुनाने वाले हो और आप ही ना हो ,राष्ट्रीय सलाहकार नशा मुक्त मिशन शैलेंद्र पांडे ने कहा कि आज के अवेयरनेस अगेंस्ट स्मोकिंग कार्यक्रम में ज्योति बाबा ने सभी को तंबाकू उनसे संबंधित उत्पादों को छोड़ने की आसान भाषा में घरेलू नुस्खे बताएं। राष्ट्रीय महिला संयोजिका बिंदु अग्रवाल व प्रदेश संयोजिका प्रीति सोनकर ने कहा कि जब मैं किशोर लड़कियों को खुलेआम पान मसाला खाते व हुक्का बार में धड़ल्ले से जाते हुए देखती हूं तब मुझे यह सही लगता है कि क्यों बच्चे आज बहुतायत में मानसिक विकलांगता के जन्म से शिकार पहले की तुलना में बहुत ज्यादा हो रहे हैं। अन्य प्रमुख कृष्णा शर्मा,अखिल खरे,ज्योति शर्मा,निशा अग्रवाल, शोभना कश्यप इत्यादि थी। अंत में श्री श्री ज्योति बाबा ने सभी को स्मार्ट सिटी के तहत स्मोक फ्री रेलवे स्टेशन बनाने का संकल्प कराया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…