अमेरिका में यहूदी और सिख घृणा अपराध से सर्वाधिक पीड़ित…
वाशिंगटन, 23 फरवरी। अमेरिका में 2021 में यहूदी और सिख धार्मिक समूह घृणा अपराध से सर्वाधिक पीड़ित रहे। देशभर में ऐसी घटनाओं के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के वार्षिक संकलन से यह जानकारी मिली। एफबीआई ने बताया कि 2021 में धर्म से जुड़े घृणा अपराध के कुल 1,005 मामले दर्ज किए गए।
धर्म आधारित अपराध की सबसे बड़ी श्रेणियों में यहूदी विरोधी घटनाएं 31.9 प्रतिशत रहीं। इसके बाद सिख विरोधी घटनाएं 21.3 प्रतिशत रहीं। वहीं, मुस्लिम विरोधी घटनाएं 9.5 प्रतिशत, कैथोलिक विरोधी घटनाएं 6.1 प्रतिशत और ईस्टर्न ऑर्थोडॉक्स (रूसी, यूनान, अन्य) विरोधी घटनाएं 6.5 प्रतिशत रहीं।
एफबीआई के 2021 के आंकड़ों के अनुसार, 64.8 प्रतिशत पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि अपराधी उनकी नस्ल/जातीयता/वंश के प्रति पक्षपातपूर्ण रहे। इसके साथ ही अश्वेत या अफ्रीकी मूल के अमेरिकी भी बड़े पैमाने पर निशाने पर रहे और इनकी संख्या 63.2 फीसदी रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…