गुटेरेस ने माली में शांति सैनिकों पर हमले की निंदा की…

गुटेरेस ने माली में शांति सैनिकों पर हमले की निंदा की…

संयुक्त राष्ट्र, 22 फरवरी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। हमले में सेनेगल के तीन सैनिक शहीद हो गए तथा पांच अन्य घायल हो गए है। श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी। श्री दुजारिक ने एक बयान में कहा कि श्री गुटेरेस ने सेनेगल की सरकार और लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं तथा घायल शांति सैनिकों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की हैं। बयान में कहा गया है महासचिव ने माली के अधिकारियों से इस हमले के अपराधियों की पहचान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया है ताकि पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…