सुजानपुर गांव में आंधी के कारण गिरी भगवान श्रीराम की प्रतिमा…

हमीरपुर 22 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के बघेरा पंचायत के अयोध्या धाम में स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विशाल (40 फीट) ऊंची प्रतिमा कल शाम तेज हवा और आंधी के कारण जमीन पर गिर गयी। घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं होने से कोई अप्रिय घटना नही हुई।
सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पंचायत प्रधान, उप प्रधान एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि ग्राम पंचायत बघेड़ा के राम धाम में तेज आंधी एवं बारिश से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है और प्रतिमा को सम्मानपूर्वक ढक कर रखा गया है और बीडीओ सुजानपुर को घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सुजानपुर के बीडीओ निशांत शर्मा ने बताया कि प्रतिमा के गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। मूर्ति के गिरने का कारण खराब मौसम की वजह से चली तेज हवा बताई जा रही है। यह राज्य में स्थापित श्री राम की सबसे बड़ी प्रतिमा थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…