बॉक्स ऑफिस पर असफल रही फिल्म ‘शहजादा’…
मुंबई, 21 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सनोन की फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चार दिन में केवल 22 करोड़ का कमा सकी है। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। निर्माता और अभिनेता को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। बॉक्स ऑफिस की कमाई को देखें तो यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। फिलहाल शाहरुख खान की ‘पठान’ 15 दिन बाद भी अपने मुकाम पर कायम है, लेकिन इस फिल्म के आगे दूसरी फिल्में भी झुकी हैं। फिल्म ‘शहजादा’ की कमाई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन उसके बाद भी कमाई का आंकड़ा नहीं बढ़ा है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ की कमाई की। उसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 6.65 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये बटोरे। हालांकि चौथे दिन फिल्म को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में महज 22 करोड़ रुपये ही बटोर सकी है। तो वही हाल वर्ल्डवाइड के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड में भी 27 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ कुछ खास कमाई नहीं कर सकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…