सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार पार, निफ्टी 18000 के करीब…
नई दिल्ली, 21 फरवरी। बाजार ने आज (मंगलवार) सपाट शुरुआत की। सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 60,770.43 अंक पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 202.24 अंक की बढ़त के साथ 60,893.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 58.05 अंक की बढ़त के साथ 17,902.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार से भी मिले-जुले संकेत हैं। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोस्पी हल्की मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी वायदा बाजारों में बिकवाली है। उल्लेखनीय है कि ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सके थे। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। तेल, गैस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स तथा निफ्टी करीब आधा फीसदी टूटकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 311.03 अंक यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,691.54 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 61,112.84 पर खुला और दिन के कारोबार में लगभग 290 अंक चढ़कर 61,290.19 अंक पर पहुंचा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…