महाराष्ट्र: ठाणे में बैंक की एसी यूनिट में आग लगी, कोई हताहत नहीं…
ठाणे, 21 फरवरी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की वातानुकूलन (एसी) इकाई में मंगलवार सुबह आग लग गई। निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि नौपाड़ा इलाके में स्थित बैंक की एसी इकाई में सुबह 10.20 बजे आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मियों और आरडीएमसी की टीम को मौके पर भेजा गया तथा आधे घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…