सपा जिला महासचिव ने किया समर्पण…

सपा जिला महासचिव ने किया समर्पण…

चित्रकूट,। चित्रकूट में जेल में निखत अंसारी की पति से मुलाकात मामले में नाम सामने आने के बाद सपा नेता फराज खान ने कोतवाली में समर्पण कर दिया। रविवार देर रात पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, तब वह फरार हो गया था। पुलिस ने उसके पिता मुन्ने खा को हिरासत में लेकर कोतवाली में बिठा लिया था, जिसके बाद वह कोतवाली पहुंच गया।

जेल में पति से मुलाकात करने के मामले में निखत अंसारी से पूछताछ की गई। निखत और नियाज से पूछताछ में जेल में कमरा दिलाने और रुकने की सारी व्यवस्था करने में सपा नेता फराज खान का नाम सामने आया था। इसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिस दिन से निखत और नियाज को पुलिस ने पकड़ा उसी दिन से फराज खान फरार था।

वहीं, कोतवाली में समर्पण से पहले फराज ने मीडिया से बात की और कहा कि ‘मैंने उनकी मदद की है मानता हूं, लेकिन मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि वो अंसारी परिवार की बहू हैं। मेरा एक छोटा सा रेस्टोरेंट है मैं उसमें बैठता था, वो लोग अक्सर वहां आते थे और खाना खाते थे। वह (निखत) नहीं आती थीं, उनके ड्राइवर और भाई आते थे और खाना पैक करवाकर ले जाते थे। उनके भाई ने गुजारिश की थी कि कोई कमरा मिल जाएगा क्या। इस पर मैंने उन्हें अपने एक जानने वालों का मकान किराए पर दिलवा दिया। मेरे पास उनका सिर्फ खाने का ऑर्डर आता था। इसके अलावा मेरी कोई भी डिटेल्स निकलवा ली जाएं, मेरा उनसे कोई भी रिश्ता नहीं हैं।

आगे उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं योगी सरकार से विनती करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। मैं मुसलमान हूं इसलिए मेरे ऊपर तानाशाही की जा रही है, मेरे पिता को जबरदस्ती उठाकर कोतवाली में बिठा लिया गया। मैंने किसी को मकान दिलवाकर या गाड़ी देकर कौन सा गुनाह कर दिया, जिस वजह से मुझे गुनहगार बनाया जा रहा है।

गाड़ी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खाना खाने आने के काफी दिन बाद उन लोगों ने कहा कि हमारी गाड़ी खराब हो गई है तो कोई गाड़ी अरेंज हो सकती है क्या। मेरे भाई की एक गाड़ी खड़ी रहती थी तो मैंने उसे किराए पर देने के लिए कहा। एक हफ्ते बाद हमारी गाड़ी का बीमा खत्म हुआ तो उसे वापस ले लिया और उसका रुपए भी नहीं लिया। हमें तो खुद न्यूज देखकर पता चला कि वह अंसारी परिवार के लोग हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मदद की गुहार लगाई।

वहीं मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि सपा जिला महासचिव फराज खान को राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करबी कोतवाली टीम ने पकड़ा है। उसने कोतवाली में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है। इसकी तलाश जेल मिलन कांड के बाद से ही पुलिस ने शुरू कर दी थी। कल इसके घर में देर रात दबिश दी गई, घर में न मिलने पर फराज के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…