हाथी के हमले में दो लोगों की मौत…

हाथी के हमले में दो लोगों की मौत…

मेंगलुरु (कर्नाटक), 20 फरवरी। दक्षिण कन्नड़ जिले में सोमवार तड़के एक जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रंजीता (21) और रमेश राय नायला (55) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंजीता पर उनके घर के पास हाथी ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह कदबा तालुक के रेन्जिलदी गांव स्थित पेराडका दुग्ध सोसाइटी में अपने काम पर जा रही थीं। उनकी चीख सुनकर बचाने पहुंची नायला पर भी हाथी ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल नायला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…