मणिपुर ने बंगाल को 4-1 से रौंदा, सेना ने दिल्ली से ड्रा खेला…
भुवनेश्वर, 16 फरवरी। मणिपुर ने बुधवार को यहां बंगाल को 4-1 से करारी शिकस्त देकर खुद को संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा जबकि दिल्ली ने सेना को 1-1 से ड्रा पर रोककर अंतिम चार में पहुंचने का उसका इंतजार बढ़ा दिया। दिन के पहले मैच में मणिपुर कई बार के चैंपियन बंगाल पर बड़ी जीत दर्ज करके ग्रुप बी में छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। मणिपुर की तरफ से नाओबा मेइतेई (11वें), स्क्वाश सिंह (37वें) और नोचा सिंह (90+4) ने गोल किये। इसके अलावा बंगाल के बिस्वजीत हेम्ब्रोम ने 81वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। बंगाल के लिए एकमात्र गोल सौविक कार ने 54वें मिनट में किया। ग्रुप बी के दूसरे मैच में सेना को पीपी शफील का इंजुरी टाइम (90+3) में किया गया आत्मघाती गोल महंगा पड़ा और उसे दिल्ली से अंक बांटने पड़े। इससे पहले क्रिस्टोफर कामेई ने 21वें मिनट में सेना को बढ़त दिला दी थी। दिन का तीसरा मैच मेघालय और रेलवे के बीच खेला गया जो गोल रहित ड्रा रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…