बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी का अजेय अभियान रोका…
बेंगलुरू, 16 फरवरी। कप्तान सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को यहां मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के इस सत्र में शुरू से चल रहे उसके अजेय अभियान पर विराम लगा दिया। बेंगलुरू एफसी की लगातार सातवीं जीत में कप्तान सुनील छेत्री (57वें) और स्पेनिश मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज (70वें मिनट में) ने गोल दागे। मुंबई के लिए एकमात्र गोल सेनेगल के सेंटर-बैक मोर्तदा फॉल ने 77वें मिनट में किया। पिछले मैच में जीत दर्ज करके लीग शील्ड अपने नाम करने वाली मुंबई की टीम इस सत्र में लगातार 18 मैच तक अजेय रही थी। वह 19 मैचों में 14 जीत, चार ड्रा और एक हार से 46 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। बेंगलुरू की टीम लगातार सातवीं जीत से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वह गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर काबिज केरल ब्लास्टर्स से पीछे है। बेंगलुरू एफसी के 19 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और आठ हार 31 अंक हो गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…