खड़गे ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की…
नई दिल्ली, 16 फरवरी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा की 60 सदस्यीय सीटों के लिए चल रहे मतदान में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। श्री खड़गे ने ट्वीट किया, “मैं सभी से विशेषकर युवाओं से मतदान करने के लिए अपने घरों से बाहर आने और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर उसे मजबूत करने और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं। बिना किसी डर के मतदान करें।” उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की जनता राज्य में बदलाव लाने के लिए एकजुट हैं। राज्य में 60 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए 3328 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य के 13.98 महिला मतदाता सहित लगभग 28.23 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सभी मतदाता 259 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री माणिक साहा और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक का भाग्य भी शामिल हैं। मतदान शाम चार बजे चलेगा। चुनाव नतीजे दो मार्च को आयेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…