हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक उछला…
नई दिल्ली, 14 फरवरी। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार पहले सत्र में गिरावट के बाद जोरदार वापसी करते हुए हरे निशान पर खुला। वैश्विक बाजार से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त बना ली।फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 296.03 अंक यानी 0.49 फीसदी उछलकर 60,727.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 63.25 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 17,834.15 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 118 अंकों की तेजी के साथ 60,550 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 69 अंक चढ़कर 17,840 पर खुला। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही यूपीएल, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस जैसी कंपनियों पर दांव लगाया। इन कंपनियों में लगातार निवेश से इनके शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए। वहीं, अपोलो अस्पताल, बीपीसीएल, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही जिससे ये टॉप लूजर की सूची में चले गए। उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी लुढ़क कर 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी टूट कर 17,770.90 पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…