दिल्ली के एक कारखाने में लगी आग, दमकल की 27 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू…

दिल्ली के एक कारखाने में लगी आग, दमकल की 27 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू…

नई दिल्ली, 13 फरवरी। पश्चिमी दिल्ली में मोती नगर थाने के पास एक कारखाने में भीषण आग लग गई। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार देर रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा को रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…