अमित शाह ने आईपीएस प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया…

हैदराबाद, 11 फरवरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (शनिवार) सुबह यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनर्स) अधिकारियों के 74 आरआर बैच की दीक्षांत (पासिंग आउट) परेड में शामिल हुए। अकादमी के निदेशक एएस राजन ने बताया कि केंद्रीयमंत्री अमित शाह ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। इस परेड में कुल 195 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं। नइनमें से 29 प्रशिक्षु अधिकारी दूसरे देशों के हैं। केरल कैडर के आईपीएस प्रोबेशनर शहंशा केएस ने परेड का नेतृत्व किया। वो फेज-1 बेसिक कोर्स के टॉपर हैं। औपचारिक मार्च पास्ट के बाद शाह आईपीएस प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…