महाराष्ट्र: 5.5 करोड़ रुपये की ‘एम्बरग्रीस’ बरामद, दो लोग गिरफ्तार…

सांगली, 09 फरवरी। महाराष्ट्र के सांगली शहर में पुलिस ने 5.5 करोड़ रुपये के ‘एम्बरग्रीस’ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग इसे बेचने के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र के इस शहर में आ रहे हैं। सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों ने पुलिस को बताया कि ‘एम्बरग्रीस’ को उनके एक साथी की मदद से राज्य के तटीय सिंधुदुर्ग जिले के मालवन से लाया गया।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत ज्यादातर इत्र बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली ‘एम्बरग्रीस’ की बिक्री करने और उसे रखने पर प्रतिबंध है। ‘एम्बरग्रीस’ एक ठोस, लेकिन मोम जैसा पदार्थ है जो ‘स्पर्म व्हेल’ की आंतों में बनता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…