ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख…
नई दिल्ली, 07 फरवरी। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच के पहले यूएस फ्यूचर्स में तेजी का रुख बना हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर मिला-जुला रुख बना हुआ नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाऊ जोंस 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,891.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,111.08 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 119.51 अंक यानी 1 प्रतिशत टूट कर 11,887.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बताया जा रहा है कि वॉल स्ट्रीट को आज होने वाले फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है, जो अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर बड़े संकेत दे सकते हैं। इस बीच शेयर बायबैक की खबरों के कारण स्काई वर्क सॉल्यूशन का शेयर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 2 प्रतिशत उछल गया। वही डॉलर इंडेक्स भी लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता नजर आया। पिछले 3 दिनों के दौरान डॉलर इंडेक्स 2.47 प्रतिशत मजबूत होकर 103 के स्तर को पार कर गया है।
यूरोपीय बाजार ने भी पिछले कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ अपने दिन का अंत किया। एफटीएसई इंडेक्स 0.83 प्रतिशत टूट कर 7,836.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,137.10 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 130.52 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,345.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। एशिया के तीन इंडेक्स मामूली कमजोरी के साथ कारोबार काम करते नजर आ रहे हैं, जबकि शेष सभी बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,777 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 177.27 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,399.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,418.77 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.54 प्रतिशत मजबूत होकर 2,451.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स मजबूत होकर 6,934.76 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,249.32 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,683.8 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,377.58 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत टूट कर 1,677.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…