चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं करने पर यात्री को विमान से उतारा…
नई दिल्ली,। अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि उसने एक यात्री को चालक दल के निर्देशों का कथित तौर पर पालन नहीं करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान से नीचे उतार दिया। विमान नई दिल्ली से न्यूयार्क के जेएफके हवाईअड्डे जा रहा था।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 30 जनवरी को हुई इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘30 जनवरी को, दिल्ली (डीईएल) से न्यूयॉर्क (जेएफके) के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 293 के प्रस्थान से पहले, चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन करने में विफलता के लिए एक यात्री को विमान से उतार दिया गया था।’’
अमेरिकन एयरलाइंस ने यह भी कहा कि उसने यात्री से ‘‘ टिकट के अप्रयुक्त हिस्से की राशि लौटाने के लिए’’ सम्पर्क किया है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने रिपोर्ट मांगी है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…