फ्रांस में वाहन से 350 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त…

फ्रांस में वाहन से 350 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त…

पेरिस, 04 फरवरी। फ्रांसीसी सीमा शुल्क अधिकारियों ने फ्रांस के कैलिस बंदरगाह पर एक वाहन से 350 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। फ्रांसीसी दैनिक ले फिगारो ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों को 24 जनवरी को एक नियमित जांच के दौरान पोलैंड के एक चालक के पास से 350 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला। संदिग्ध कम से कम 172 किलोग्राम एमडीएमए, 145 किलोग्राम कैनबिस राल, 31 किलोग्राम कोकीन और दो किलोग्राम हेरोइन लेकर जा रहा था, जिसकी अनुमानित कुल कीमत 40 लाख यूरो से अधिक है। चालक ने हालांकि पूछताछ के दौरान अपने वाहन में नशीला पदार्थ होने की जानकारी से इनकार किया। ले फिगारो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालक को दोषी ठहराया गया है और हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…