नशे के आदी युवाओं की बर्बादी का मंजर हर जगह खुलेआम…ज्योति बाबा…
स्मैक के नशे में सुलग रही जवानी…ज्योति बाबा…
शहरों के साथ गांव के रंगों में बसता नशा…ज्योति बाबा…
नशा मुक्त ज्ञान यज्ञ समारोह में ज्योति बाबा का आवाहन…
हुक्काबार बने टूटे युवा दिल जोड़ने के अस्पताल…ज्योति बाबा…
बढ़ रहा है नशे का कारोबार परिवार हो रहे बर्बाद…ज्योति बाबा…
देश में बड़े स्तर पर जागरूकता की कमी के चलते बेलगाम युवा नशाखोरी…ज्योति बाबा…
कानपुर। आज से कुछ ही साल पहले की बात है घर में बच्चे तंबाकू का पैकेट लाते हुए भी डरते थे उन्हें डर रहता था कि अगर किसी ने देख लिया तो इसके लिए उन्हें सजा मिलेगी, परंतु आज सर्वत्र ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं कि घर में लोग अपने बच्चों के सामने ही शराब या तंबाकू का प्रयोग सहजता से करते हैं इससे बच्चों में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि बच्चा बड़ों के व्यवहार से प्रभावित होता है आज अल्ट्रा मॉडर्न बनने के चक्कर में घर के मुखिया ही घरों में बीयरबार बनाते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत वरदान फाउंडेशन व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित नशा मुक्त ज्ञान यज्ञ समारोह में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि दुनिया भर में शराब पीकर होने वाली सड़क हादसों पर नजर डालने पर पता चलता है कि इसकी सबसे ज्यादा संख्या भारत में है आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष 176000 लोग सड़क हादसों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलते मारे जाते हैं बढ़ती युवा नशाखोरी के दुष्प्रभावों से चिंतित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह किया है कि युवा पीढ़ी शराब की लत नहीं छोड़ेगी तो समाज तबाह हो जाएगा अगले 25 सालों में भारत को हर हाल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें युवाओं को नशा मुक्त बनाना ही होगा, वरदान फाउंडेशन के कृष्णा शर्मा ने कहा कि ग्लोबल स्टेटस ऑन रोड सेफ्टी रिपोर्ट 2018 के अनुसार सड़क हादसों में होने वाली कुल मौतों में नशा कर ड्राइव करने वालों की बड़ी तादाद है क्योंकि नशे का सेवन कर गाड़ी चलाने से स्पीड का पता ही नहीं चलता है मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के शैलेंद्र पांडे ने जोर देकर कहा कि श्री श्री ज्योति बाबा जी ने देश के युवाओं को नशा मुक्त बनाने का अभियान जो चला रखा है उसे जन-जन तक पहुंचाने हेतु अब सबका साथ सबका विश्वास के तहत जमीनी स्तर पर अध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ के द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ क्रांतिकारी साथी यज्ञ कांत शुक्ला ने जोर देकर कहा कि भारत आज तक के युद्ध में जितने सैनिक शहीद नहीं हुए हैं उससे काफी ज्यादा नशा पीकर गाड़ी चलाने के चलते एक दशक में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं इस पवित्र अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान सुमित शास्त्री जी महाराज ने नशा मुक्त भारत की सफलता हेतु क्रियात्मक कामना करते हुए श्री श्री ज्योति बाबा का भव्य सम्मान किया, कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने विशेष रूप से भाग लेकर नशा मुक्त युवा भारत के लिए काम करने का वचन दिया, कार्यक्रम में प्रमुख सर्वश्री विशाल वशिष्ठ, रामस्वरूप वर्मा,जीतू शर्मा,संजय रावत, इला बाजपेई,सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल, संघप्रिय प्रजापति इत्यादि थे। अंत में सभी को नशा मुक्त युवा भारत के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प श्री श्री ज्योति बाबा ने कराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…