आर्थिक सर्वे संसद में पेश, लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित…

आर्थिक सर्वे संसद में पेश, लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित…

नई दिल्ली, 31 जनवरी। लोकसभा में मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र में हुए अभिभाषण के बाद आज लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई। कार्यवाही की शुरुआत में सदन ने दिवंगत, वर्तमान और पूर्व सांसदों को मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। महिला अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत को मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी गई। इसके बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वे पेश किया जिसके बाद कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा महासचिव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की एक प्रति सभा पटल पर रखी। सदन ने वर्तमान जिन वर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी उसमें वर्तमान सांसद संतोख सिंह चौधरी, तेरहवीं लोकसभा के सदस्य बसवनगौड कोलूर, ग्यारहवीं लोक सभा के सदस्य रहे सत्यनारायण और वरिष्ठ समाजवादी नेता व कई बार के लोकसभा सांसद रहे शरद यादव का नाम शामिल रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…