पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में रेडियोधर्मी कैप्सूल खो जाने पर कंपनी ने मांगी माफी…

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में रेडियोधर्मी कैप्सूल खो जाने पर कंपनी ने मांगी माफी…

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), 30 जनवरी। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में रेडियोधर्मी कैप्सूल गुम हो जाने के लिए खनन क्षेत्र की नामचीन कंपनी रियो टिंटो ने रविवार को माफी मांगी है। कंपनी का कहना है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है। लापता इस कैप्सूल की तलाश की जा रही है।

रियो टिंटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साइमन ट्रॉट ने ट्वीट किया- ‘हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हम मानते हैं कि यह बहुत चिंताजनक है और पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में इसके कारण उत्पन्न हुए डर और चिंता के लिए हमें खेद है।’

मुख्य कार्यकारी अधिकारी की यह प्रतिक्रिया इस कैप्सूल के गायब होने से मचे हड़कंप के बीच आई है। कंपनी के मुताबिक यह कैप्सूल इस महीने 10-16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन साइट पर ले जाते समय न्यूमैन शहर और पर्थ शहर (1400 किलोमीटर के दायरे में) के बीच कहीं गिर गया है। सुरक्षाबल और रिसर्च टीम इसे ढूंढ रही है। वहीं, सरकार को इस बात का डर है कि कहीं इसे कोई गलती से छू न ले, क्योंकि यह बेहद खतरनाक है। इसे छूने भर से गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा है कि इस कैप्सूल (रेडियोएक्टिव पदार्थ) के संपर्क में आने भर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने कहा है कि अगर कैप्सूल को शरीर के करीब रखा जाए तो त्वचा बुरी तरह झुलस सकती है। साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है। इस कैप्सूल की लंबाई 8 एमएम और चौड़ाई 6 एमएम है। इसका साइज ऑस्ट्रेलियाई 10 सेंट के सिक्के से भी छोटा है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें ऐसी कोई वस्तु दिखे है तो तुरंत 133337 पर कॉल करें और उससे कम से कम 5 मीटर दूर रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…