जमीन के दस्तावेज अपने नाम कराने को लेकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आठ लोग हिरासत में…

जमीन के दस्तावेज अपने नाम कराने को लेकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आठ लोग हिरासत में…

मुंबई, 26 जनवरी। महाराष्ट्र के धुले जिले में जमीन के दस्तावेज अपने नाम कराने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए कथित तौर पर खुद को आग लगाने की कोशिश करने पर पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद धुले जिला कलेक्टर के कार्यालय के पास हुई।

पुलिस ने इन लोगों के पास से मिट्टी के तेल की बोतलें जब्त कीं और उन्हें हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि ये लोग धुले शहर के चित्तौड़ रोड मिल क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समय से रह रहे हैं और अपने मकानों के पंजीकरण के साथ-साथ 7/12 अर्क (जमीन संबंधी दस्तावेज) की मांग कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…