बसंत पंचमी पर मरीजों को मिलेगी नामी चिकित्सकों की सेवा…

बसंत पंचमी पर मरीजों को मिलेगी नामी चिकित्सकों की सेवा…

बृज चिकित्सा संस्थान ने दीं मरीजों को कई सौगात…

मथुरा,। ब्रज चिकित्सा संस्थान के 46 वें स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व पर संस्थान द्वारा आम मरीजों की सेवार्थ चार दिवसीय देशी ख्याति प्राप्त अस्पतालों के प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं देगें। इस शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी, बीपी, बीएमडी व पीएफटी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच व कोलेस्ट्रॉल की जांच व निशुल्क की जाएगी व शिविर में संस्थान द्वारा पैथोलॉजी, एक्स रे व फिजियोथैरेपी पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष विनोद गर्ग कसेरे ने बताया की प्रथम दिन 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ 46 वें स्थापना दिवस समारोह का प्रारम्भ होगा प्रथम दिन मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के हृदय रोग, मूत्र रोग, स्त्री व कैंसर रोग, मस्तिष्क रोग, नाक कान गला रोग, दंत रोग विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देगें। द्वितीय दिवस 27 जनवरी को मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के वरिष्ठ हृदय रोग, हड्डी रोग, लिवर एवं कैंसर, स्त्री व श्वास रोग, नाक कान, गला रोग, दंत रोग, शल्य रोग विशेषज्ञ व शिविर के तृतीय दिवस सर्वोदय हॉस्पिटल के हृदय रोग, कैंसर रोग, मस्तिष्क रोग, श्वास रोग, गला रोग, दंत रोग व स्त्री रोग के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के अंतिम दिवस 29 जनवरी को संस्थान के सामान्य एवं हृदय रोग, हड्डी रोग, शल्य रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, चर्म एवं केश रोग, होम्योपैथी चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…