सीडीओ ने स्पेशल एजुकेटर्स के साथ की समीक्षा बैठक…
मथुरा,। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समेकित अशिक्षा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की जनपद स्तर पर आयोजित स्पेशल एजुकेटर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकास खण्डों में कार्यरत 23 स्पेशल ऐजूकेटर्स ने प्रतिभाग किया गया। बैठक निर्देश दिये गये कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से निरंतर संपर्क करते हुए दिव्यांग बच्चों के परिजनों को बच्चों को पढाने हेतु उचित परामर्श देते रहें। ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो होम बेस्ड शिक्षा हेतु के योग्य हैं। स्पेशल एजुकेटर को सामान्य बच्चों तथा शिक्षकों के साथ बैठकर दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशीलता लाने के विषय में चर्चा करने के निर्देश दिये गये। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त स्पेशल ऐजूकेटर्स को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने कार्यक्षेत्र में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मथुरा द्वारा विकास खण्ड स्तर पर लगाए गए कैम्पों में चिन्हित बच्चों की सूची से विद्यालयों में जाकर सत्यापन करें कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा हेतु वंचित तो नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…