अंदाज अपना अपना के बाद अब अदा अपनी अपनी लेकर आ रहे राजकुमार संतोषी…
मुंबई, 23 जनवरी। काफी समय से चर्चा है कि अंदाज अपना अपना का सीच्ल बनने जा रहा है, यानी अमर-प्रेम की पर्दे पर वापसी हो रही है। दर्शक भी लंबे समय से इस शानदार फिल्म के सीच्ल की राह देख रहे हैं, लेकिन अब फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म का सीच्ल नहीं, बल्कि इसी से मिलती-जुलती एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है अदा अपनी अपनी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। संतोषी ने कहा, मैं रीमेक और सीच्ल बनाने का शौकीन नहीं हूं। अगर मुझे इसमें दिलचस्पी होती तो अब तक मैं फिर घायल, घायल एक बार और व दामिनी फिर चमकेगी जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुका होता, लेकिन मैं उस तरह का फिल्मकार नहीं हूं कि जो हो चुका है, उसका जिक्र करता रहूं। उन्होंने कहा, कुछ नया बनाना मुझे उत्साहित करता है। मेरी अगली फिल्म अंदाज अपना अपना का सीच्ल बिल्कुल नहीं है। संतोषी ने कहा, यह भी एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें बहुत सारे गाने और डांस होगा। फिल्म का नाम होगा अदा अपनी अपनी, जिसमें अंदाज अपना अपना की तरह युवा कलाकार होंगे, लेकिन इसमें नए जमाने के युवा सितारे शामिल होंगे। उन्होंने कहा, इसकी कहानी फाइनल हो चुकी है। इस साल दिवाली के मौके पर हम फिल्म के दो लीड हीरो और हीरोइनों के नाम की घोषणा करेंगे। क्या पता यह अंदाज अपना अपना से भी बेहतर साबित हो। अंदाज अपना अपना की गिनती बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में होती है। आमिर और सलमान के अलावा इस फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शक्ति कपूर, टीकू तलसानिया और विजू खोटे जैसे कलाकार दिखे थे। फिल्म में आमिर ने अमर का किरदार निभाया था, जबकि सलमान ने प्रेम की भूमिका निभाई थी और अमर-प्रेम की यह जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई, वहीं फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। गांधी गोडसे- एक युद्ध के साथ संतोषी नौ साल बाद निर्देशन में वापसी क रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2013 में फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो का निर्देशन किया था। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया जाएगा। जहां गांधी का किरदार अभिनेता दीपक अंतानी निभाएंगे, वहीं अभिनेता चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। संतोषी ने घायल, दामिनी, घातक, अंदाज अपना अपना, चाइना गेट, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। वह तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…