योगाभ्यास से सुसज्जित सुखमय जीवन का हुनर विश्व को भारत का उपहार; डॉ कैरानवी…

योगाभ्यास से सुसज्जित सुखमय जीवन का हुनर विश्व को भारत का उपहार; डॉ कैरानवी…

महेंद्रगढ़ हरियाणा, इंडियन काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट मैं आयोजित कर्मठ सीनियर योगा प्रशिक्षकों की वर्कशॉप में प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए भारत सरकार के चहेते और सन 1985 से अंतरराष्ट्रीय योगा एक्सपर्ट डॉक्टर इस्लाम ने कहा कि खुद को और दूसरों को नेकी की राह पर आगे बढ़ने में मदद देने वाला सशक्त शरीर, द्वंद के भाव से मुक्त गहन सुकून से भरा प्रसेवा करने वाला परोपकारी मन‌ और आशीर्वाद के सहारे सफलता का आनंद उठाने के लिए बीमारियों के जाल में फंसने से बचाए करने वाली फिटनेस बूस्टर पैरामेडिकल साइको फिजियोथैरिप्यूटिक योगाभ्यास से सुसज्जित सुखमय जीवन का हुनर विश्व को भारत का उपहार है।”
सीनियर योगा ट्रेनर्स की वर्कशॉप के मुख्य अतिथि‌‌ श्री‌ इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि योगा ट्रेनर वर्कशॉप के माध्यम से वर्षों तक योग सिखाने का तजुर्बा रखने वाले अभ्यस्त योगीयों ने डॉक्टर इस्लाम की सरपरस्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर की योगा तकनीक सीखीं। अब इस वर्कशॉप के प्रतिभागी बड़ी उम्र में भी, डॉक्टर इस्लाम की तरह, अपने आप को हष्ट पुष्ट और बलिष्ठ रखने में सक्षम रहेंगे और हरियाणा के नवयुवकों को स्कूलों की प्रार्थना सभा के समय योगा लीडर का रोल निभाने के लिए तैयार कर सकेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…