मुंबई के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक…
मुंबई, 23 जनवरी। मुंबई के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में आग लगने से करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुर्ला (पश्चिम) में सीएसएमटी रोड पर एक दुकान में रविवार रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई थी, जिसके बाद करीब 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। आखिरी सूचना मिलने तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। दुकानों में किसी के फंसे होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजद हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…