गांव गांव हाथ जोड़ो यात्रा निकालेगी कांग्रेस…
26 जनवरी से यात्रा का जिले में होगा शुभारंभ…
भाजपा सरकार पर पूर्व विधायक प्रत्याशी ने साधा निशाना…
मथुरा, 22 जनवरी। विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी विनेश सनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन अराजक शासन और धार्मिक जातिगत वैमनस्य फैलाने से देश कि सामाजिक एकता और सद्भाव को खतरा पैदा हो गया है। आज देश का युवा रोजी रोजगार के लिए परेशान है। किसान अपनी उपज का सही खरीद मूल्य न मिलने से परेशान है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। रविवार को पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा शासन मे कही कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसमें बलदेव विधानसभा के सभी कांग्रेस जन पूरी ताकत के साथ गाँव गाँव पहुँच कर कांग्रेस की नीति उपलब्धियों से अवगत कराते हुऐ भाजपा सरकार की झूठे वादे और नाकामियों से जनता को परिचित करायेगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऊदल पंडित ने तथा संचालन युवा नेता दीपक अग्रवाल आर्य ने किया। इस दौरान पंडित राजा गौतम, चौधरी चंद्रमोहन छौकर, चौधरी पंकज तेजनिया, कमलुददीन, ईश्वरी प्रसाद, निखिल कुमार, भूपेंद्र पांडेय, अजय चैधरी, रमेश तोमर आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…