कारागार मंत्री ने जुर्माने की रकम जमा कर अतिरिक्‍त सजा काट रहे बंदी की रिहाई कराई…

कारागार मंत्री ने जुर्माने की रकम जमा कर अतिरिक्‍त सजा काट रहे बंदी की रिहाई कराई…

मथुरा, 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कारागार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सजा पूरी होने के बाद भी जुर्माने की रकम अदा न कर पाने की वजह से जेल में दो माह की अतिरिक्त सजा भुगत रहे एक बंदी की जुर्माने की रकम जमा करके रिहाई कराई। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के ही मांट थानाक्षेत्र निवासी प्रेम सिंह गैर इरादतन हत्या के आरोप में अदालत द्वारा दी गई पांच वर्ष की सजा पूरी कर चुका था, लेकिन जुर्माने की दो हजार रुपये रकम अदा न कर पाने की वजह से वह जेल में बंद था।

उन्होंने बताया कि कारागार मंत्री बृहस्पतिवार को वृन्दावन स्थित एक गौशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मथुरा पहुंचे थे, जहां गौशाला संचालक ने उनके सम्मुख यह प्रस्ताव रखा कि यदि जेल में कोई बंदी जुर्माना अदा न कर पाने पर अतिरिक्त सजा काट रहा हो, तो वह उसका जुर्माना अदा करके उसे रिहा कराने को तैयार हैं।

कारागार मंत्री ने तुरंत अपने कर्मियों से जानकारी की तो पता लगा कि जिले के ही मांट थानाक्षेत्र निवासी प्रेम सिंह गैर इरादतन हत्या के आरोप में अदालत द्वारा दी गई पांच वर्ष की सजा पूरी कर चुका है। जेल में इस प्रकार का केवल एक वही बंदी ऐसा था, जो जुर्माना अदा न हो पाने के चलते अतिरिक्त सजा काट रहा था।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जुर्माने के दो हजार रुपये न जमा कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा काट रहे प्रेम सिंह को कारागार मंत्री द्वारा जुर्माने की रकम का भुगतान खुद के पास से कर देने पर उसे शाम तक रिहा कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…