महराजगंज में छात्रावास की छत से गिरकर छात्र की मौत…

महराजगंज में छात्रावास की छत से गिरकर छात्र की मौत…

महाराजगंज (उप्र), 20 जनवरी। महराजगंज के सिसवा कस्बे में छात्रावास की छत से गिरकर दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 12:30 बजे हुई जब विवेक गुप्ता (15) चोखराज इंटर कॉलेज के छात्रावास की छत से गिर गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मृतक कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान इलाके का रहने वाला था।

पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह छात्रावास की छत से कैसे गिरा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…