पवन सिंह को लेकर सात मेहारिया बनायेगे धनंजय सिंह…
मुंबई, 20 जनवरी। भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार और डीआएस म्यूजिक के संचालक धनंजय सिंह पावर स्टार पवन सिंह को लेकर फिल्म ‘सात मेहरिया’ बनाने जा रहे हैं।
हैप्पी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘सात मेहारिया’ में पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।इस फ़िल्म का निर्देशन डीओपी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी करेंगे।
निर्माता धनंजय सिंह ने बताया, “सात मेहारिया में भोजपुरी फिल्मों के टॉप सात हीरोईन नजर आयेंगी, जिसकी कास्टिंग का काम शुरू हो रहा है। हमने पवन सिंह के साथ उनके जीवनी पर आधारित फिल्म पवन राजा का निर्माण किया था ,जिसने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। सात मेहरिया में दर्शको को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिलने वाला हैं।
वही फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने कहा, सात मेहरिया इस वर्ष की सबसे बड़े कैनवास की फ़िल्म होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…